मधुबनी, अगस्त 6 -- झंझारपुर,निज संवाददाता। झंझारपुर-दरभंगा रेलखंड के सकरी स्टेशन पर एक नशाखुरानी गिरोह ने मुंबई से आ रहे चार यात्रियों को अपना शिकार बनाया। यह घटना तब हुई जब चारों यात्री पवन एक्सप्रेस ट्रेन से उतरकर देर रात सकरी स्टेशन पर रुक गए। गिरोह के सदस्यों ने उन्हें नशीला पदार्थ मिली चाय पिलाकर बेहोश कर दिया और उनके सारे सामान, नकदी और मोबाइल फोन लेकर फरार हो गए। पीड़ितों में से एक, रुद्रपुर थाना के हररी पंचायत स्थित बटोआ टोल के निवासी मो. इमरान (19) को उनके परिजनों ने बेहोशी की हालत में मंगलवार को सकरी से उठाकर अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया। घटना की सूचना मिलते ही, झंझारपुर आरपीएफ पोस्ट के हवलदार एचएन चौधरी और सिपाही रमेश कुमार अस्पताल पहुंचे और होश आने पर इमरान का बयान लिया। हवलदार ने बताया कि मो. इमरान और उनके तीन अन्य साथी म...