चतरा, सितम्बर 15 -- प्रतापपुर, प्रतिनिधि। चंद्रवंशी समाज की एक बैठक सेवानिवृत शिखक विजय राम के आवास पर रविवार को हुर्ठ। अध्यक्षता समाज के प्रखंड अध्यक्ष दामोदर राम चंद्रवंशी और संचालन मिथलेश कुमार सोनू ने किया। बैठक में मगध सम्राट जरासंध महाराज की आगामी जन्मोत्सव को लेकर विस्तार से चर्चा करत हुए समिति का गठन किया गया। पवन चंद्रवंशी को सर्वसम्मति से अध्यक्ष व बिक्कू सिंह को सचिव बनाया गया। पवन चंद्रवंशी ने अध्यक्ष बनाए जाने पर सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जो जिम्मेदारी उन्हें दी गई है, उसे वे अच्छे ढंग से निभाएंगे। मालूम हो कि प्रत्येक वर्ष जेठान तिथि में चक्रवर्ती सम्राट जरासंध जी महाराज का जन्मोत्सव धूमधाम से चंद्रवंशी समाज के द्वारा मनाया जाता है। बैठक में विजय राम चंद्रवंशी, जयप्रकाश चंद्रवंशी उर्फ गुड्डू, रवींद्र कुमार राबो, रघु...