बागेश्वर, जुलाई 25 -- बागेश्वर। कारगिरल शहीद शौर्य दिवस की पूर्व संध्या पर राइंका बागेश्वर में विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित की गई। पवनेश बिष्ट व लक्षिता टंगड़िया ने सबसे बेहतर भाषण दिया। बाद में विजेताओं को प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। स्कूल सभागार में प्रधानाचार्य दीप जोशी ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने बताया कि जूनियर वर्ग की भाषण प्रतियोगिता में पवनेश बिष्ट, जबकि सीनियर में लक्षिता टंगड़िया विजयी रहीं। निबंध में जूनियर वर्ग की फाल्गुनी पाठक तथा सीनियर में चेतना आर्या विजयी रहे। बताया कि विजेताओं को आज जिलाधिकारी सम्मानित करेंगे। मानवेंद्र साह, गौरव सती, नवीन आर्य, प्रियंका रावत निर्णायक की भूमिका में रहे। इस मौके पर सुनीता आर्या, कविता खेतवाल, निशा बिष्ट, हंसा पांडे, विवेकानंद पांडे, महेश पांडे, शंकर पंत आदि मौजूद रहे।

हि...