बागपत, सितम्बर 28 -- कस्बे के प्राचीन शिव मंदिर प्रांगण में रामलीला महोत्सव मे शनिवार को रामलीला में हनुमान द्वारा लंका दहन और राम विभीषण मिलन की लीला का मंचन किया गया। इस दौरान काफी संख्या में दर्शक मौजूद रहे। लीला में सबसे पहले हनुमान माता सीता को राम की दी हुई निशानी देकर वापस चलने को कहते हैं। माता सीता भगवान राम के साथ जाने को कहती हैं। हनुमान को भूख लगती है तो वे अशोक वाटिका पहुंचकर उसे उजड़ देते हैं। रावण अपनी सेना के अपमान का बदला लेने के लिए हनुमान की पूंछ में आग लगा देते हैं। हनुमान पूरी लंका को आग के हवाले कर देते हैं और विभीषण को लेकर श्रीराम के पास लौटते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...