नई दिल्ली, मई 14 -- 'इंडियन आइडल 12' के विजेता पवनदीप राजन की हालत अब पहले से बेहतर है। उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर अपना हेल्थ अपडेट दिया है। सामने आए वीडियो में वह हॉस्पिटल के बेड पर बैठकर गाना गाते सुनाई दे रहे हैं। याद दिला दें, 5 मई के दिन पवनदीप का खतरनाक एक्सीडेंट हो गया था। एक्सीडेंट के बाद उनकी कई सर्जरी हुई और अब उनकी हालत में धीरे-धीरे सुधार आ रहा है। इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में पवनदीप, अस्पताल के बेड पर बैठे नजर आ रहे हैं। उनके साथ एक मेल नर्स खड़े हैं। उनके एक हाथ में पट्टियां लगी हुई हैं और दूसरे हाथ में सपोर्टिव हैंड ब्रेस बंधा हुआ है। वहीं पवनदीप अपने फैंस के लिए स्वरकोकिला लता मंगेशकर का फेमस गाना 'मेरा साया साथ होगा' गाते सुनाई दे रहे हैं जिसे देख लोग खुश हो गए हैं। View this post on Instagram A p...