रुद्रपुर, अक्टूबर 16 -- खटीमा, संवाददाता। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल प्रसिद्ध गायक पवनदीप राजन की मां सरोज राजन का गुरुवार को निजी अस्पताल पहुंचकर हाल जाना। उन्होंने उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। बुधवार को बनबसा में महाराणा प्रताप गेट के पास अचानक सामने आए साइकिल सवार को बचाने और स्पीड ब्रेकर से वाहन अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गया था। इसमें पवनदीप राजन की मां गंभीर रूप से घायल हो गई थीं। उनके हाथ और पांव में फैक्चर हो गया था। सीएम अपने व्यस्त कार्यक्रम के बीच गुरुवार को स्वास्तिक अस्पताल पहुंचे और पवनदीप राजन की मां का हाल जाना। उन्होंने पवनदीप को ढांढस बंधाने के साथ अस्प्ताल के वरिष्ठ अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. विवेक अग्रवाल से उनका मां का हाल जाना। गुरुवार सुबह उनकी मां का ऑपरेशन किया गया। ...