मुजफ्फरपुर, जुलाई 18 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। जंक्शन से गुजरने वाली पवन, लिच्छवी एक्सप्रेस सहित पांच एक्सप्रेस ट्रेनों का उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज जंक्शन पर पहुंचने के समय में बदलाव किया गया है। गुरुवार को उत्तर मध्य रेलवे की ओर से इसकी जानकारी दी गयी है। यह बदलाव 15 सितंबर से लागू होगा। मुजफ्फरपुर से गुजरने वाली पांच सहित 90 ट्रेनों के परिचालन व्यवस्था में उत्तर मध्य रेलवे ने बदलाव किया है। सीतामढ़ी से आनंद विहार के बीच चलने वाली 14005 लिच्छवी एक्सप्रेस, 11062 पवन एक्सप्रेस, 11034 दरभंगा-पुणे एक्सप्रेस, 15267 रक्सौल-लोकमान्य तिलक टर्मिनल व 15559 दरभंगा-अहमदाबाद (साप्ताहिक) का समय बदला है। इन प्रमुख ट्रेनों का बदला समय : ट्रेन का नंबर व नाम वर्तमान समय नया समय 11062 पवन एक्सप्रेस सुबह 3.00-3.30 बजे अहले सुबह 2.55-3.15 बजे 11034...