आजमगढ़, सितम्बर 13 -- आजमगढ़, संवाददाता। अदालत के आदेश पर नगर कोतवाली पुलिस ने तत्कालीन पवई थानाध्यक्ष, उप निरक्षक सहित पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। एक वर्ष पूर्व शहर कोतवाली क्षेत्र के कोलघाट गांव में अधेड़ को दबिश के दौरान छत से फेंकने का आरोप लगाया गया है। पवई थाना क्षेत्र के अड़िका गांव से एक युवती फरार हो गई थी। गांव के एक युवक पर युवती को भगाने का आरोप था। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी थी। अड़िका गांव निवासी तारा देवी पत्नी विद्यासागर पांडेय छह अगस्त 2024 की रात अपने पति के साथ कोलघाट गांव निवासी अपने भाई रमेश तिवारी के घर आई थी। आरोप है कि रात करीब डेढ़ बजे तत्कालीन पवई थानाध्यक्ष अनिल सिंह के निर्देश पर उप निरीक्षक श्रीकृष्ण कुमार मिश्र, आरक्षी बृजेश तिवारी, दो और आरक्षी अज्ञात, अड़िका गांव निवासी रोहित या...