संवाददाता, जुलाई 5 -- यूपी के संभल में एक शादी की खुशियां पल भर में मातम में बदल गईं। यहां के कस्बा जुनावई में शुक्रवार की शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया। हादसे के बाद पर चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके की तरफ दौड़ पड़े। थाना क्षेत्र के गांव हरगोविन्दपुर निवासी सूरज पुत्र सुखराम की बारात शुक्रवार की शाम जनपद बदायूं के ग्राम पंचायत सिरासौल जसा पट्टी जा रही थी। गांव से केवल दो किलोमीटर की दूरी पर कस्बा जुनावई में ही तेज रफ्तार बोलेरो कार जनता इंटर कालेज की दीवार में जा घुसी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। हादसे में दूल्हे समेत आठ लोगों की मौत हो गई। हादसे के बाद चीख पुकार मच गई। चीख पुकार की आवाज सुनकर आस पास के लोग मौके की तरफ दौड़ पड़े। पुलिस ने जेसीबी से कार को काटकर घायलों को बाहर निकाला। हादसे की सूचना जैसे ही परिजनों ...