हाथरस, जुलाई 12 -- फोटो:23-शहर के बागला संयुक्त जिला अस्पताल की ओपीडी में शुक्रवार को लगी मरीजों की कतार। पल-पल बदल रहे मौसम से त्वचा रोग की चपेट में आ रहे लोग। -बागला जिला अस्पताल की ओपीडी में प्रतिदिन सौ से अधिक त्वचा रोग के मरीज पहुंच रहे -आरक्षी भी चपेट में ,पुलिस लाइन के 30 रिक्रूट आक्षी एलर्जी से पीड़ित जिला अस्पताल पहुंचे हाथरस। कभी हो रही झमाझम बारिश तो कभी निकल रही तेज धूप की वजह वे त्वचा रोग के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। शहर के बागला संयुक्त जिला अस्पताल की ओपीडी में प्रतिदिन 100 से अधिक मरीज त्वचा रोग से पीड़ित पहुंच रहे हैं। शुक्रवार को भी बड़ी संख्या में एलर्जी से पीड़ित मरीज पहुंचे। जिसमें मैंडू रोड स्थित पुलिसलाइन के रिक्रूट आरक्षी भी शामिल रहे। त्वचा रोग से पीड़ित मरीज खुजली, शरीर में लाल दाने व एलर्जी से पीड़ित हैं। चिकित...