हाथरस, अगस्त 12 -- हाथरस। पल-पल बदल रहा मौसम का मिजाज बच्चों की सेहत पर भारी पड़ रहा है। ऐसे में थोड़ी सी लापरवाही के चलते बच्चे सर्दी, जुकाम, बुखार, खांसी, वायरल और त्वचा रोग की चपेट में आ रहे हैं। लगातार दूसरे दिन मंगलवार को भी शहर के बागला संयुक्त जिला अस्पताल में मरीजों की भीड़ उमड़ी। ओपीडी में लगभग 1700 मरीज पहुंचे। जिसमें अलग-अलग बीमारियों से पीड़ित 180 बच्चे भी पहुंचे। बीते कई कई दिनों से मौसम में उतार-चढ़ाव बना हुआ है। कभी बारिश हो रही है तो कभी तेज धूप निकल रही है। बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। वहीं, दिन में तेज धूप निकलने से लोगों को गर्मी और उमस का एहसास हो रहा है। जिसके चलते वायरल संक्रमण बढ़ रहा है। लोग वायरल, सर्दी, जुकाम, बुखार, खांसी, त्वचा रोग व अन्य बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। बच्चे भी बीमारियों से प...