हापुड़, जून 21 -- हापुड़ का मौसम शुक्रवार को पल पल बदलता रहा। कभी आसमान में बादल छाए रहे तो कभी हल्की धूप खिली। ठंडी हवाएं चलने से मौसम सुहाना रहा, जिससे लोगों को गर्मी से काफी हद तक राहत मिल गई। वहीं तापमान दो डिग्री लुढ़कर 30 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। मौसम विभाग ने दो दिन हल्की बारिश की संभावना भी जताई है। कई दिन बाद हापुड़ में गुरूवार को चिलचिलाती धूप खिली। जिससे लोगों को तल्ख धूप का सामना करना पड़ा। साथ ही हवा में आद्र्रता होने के कारण उमस बढ़ गई, ऐसे में एसी कमरों से बाहर निकलते ही लोगों को चिपचिपी गर्मी झेलनी पड़ी। लेकिन शुक्रवार को सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे, जिससे मौसम सुहाना रहा। हालांकि दोपहर में इक्का-दुक्का बार धूप खिली। लेकिन ठंडी हवाएं चलने से लोगों को गर्मी का अहसास नहीं हुआ। शाम को आसमान में फिर बादल छा गए और मौसम खुश...