विकासनगर, जुलाई 31 -- पछुवादून और जौनसार बावर के चारों मतगणना स्थल पर सुबह से प्रत्याशी, एजेंट और मतगणना कार्मिकों की चहल-पहल रही। मतपेटियां निकाली गईं। मतों की गिनती शुरू हुई तो प्रत्याशियों व उनके समर्थकों के चेहरे के कई रंग देखने को मिले। हर चक्र में पिछड़ने पर प्रत्याशियों के चेहरे बुझे नजर आए तो बढ़त मिलते मुस्कान की लकीर देखने को मिली। पंचायत चुनाव में किस्मत आजमाने के लिए मैदान में उतरे प्रत्याशियों के समर्थकों का मतगणना बढ़ने के साथ चेहरों का रंग बदलता दिखाई पड़ रहा था। रुझान आने पर जैसे ही उनके प्रत्याशी अपने प्रतिद्वंद्वी से वोटों की गिनती में आगे या पीछे होते, समर्थकों के चेहरे खिल या मुरझा जाते। मतगणना सुबह ठीक आठ बजे से शुरू हुई। चारों मतगणना केंद्रों पर पुलिस ने प्रत्याशी समर्थकों को मतगणना टेबल तक पहुंचने से रोकने के लिए बै...