हल्द्वानी, जुलाई 28 -- हल्द्वानी। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए सोमवार को हुए मतदान की खुद आईजी कुमाऊं ने मॉनिटरिंग की। वह पल-पल सभी जिलों के कप्तानों से मतदान और अन्य गतिविधियों का अपडेट लेती रहीं। आईजी कुमाऊं रिद्धिम अग्रवाल ने सफल और शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए बीते दिन ही वर्चुअल बैठक ली थी। मतदान के दिन सुरक्षा और कानून व्यवस्था के साथ ही चुनावी गतिविधियों को लेकर आईजी ने जरूरी निर्देश दिए। कप्तानों से हर एक घंटे की रिपोर्ट मांगी। मतदान केंद्रों की स्थिति, महिला सुरक्षा, बूथों पर उपस्थिति, भीड़ नियंत्रण और आपात प्रबंधन की तैयारियों का रियल टाइम मूल्यांकन भी किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...