मेरठ, जुलाई 20 -- मोदीपुरम। पल्लवपुरम थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाईवे पर पल्हैड़ा फ्लाईओवर के ऊपर शनिवार रात को युवकों के दो गुटों में टकराव हो गया। मारपीट के दौरान अफरा तफरी का माहौल हो गया। जो लोग झांकी कांवड़ देखने आए थे, वहां भी भगदड़ मच गई। राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने मामले को शांत कराया। शनिवार रात को पल्हैड़ा फ्लाईओवर के ऊपर और सर्विस रोड से जा रहीं कांवड़ चल रही थी। इसी बीच युवकों के दो गुटों में मारपीट शुरू हो गई। शोर शराब और मारपीट के बीच भीड़ में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। पिट रहे युवक अपने को किसी तरह आरोपियों के चंगुल से छुड़ाने के बाद पल्लवपुरम टावर की ओर भागे। घटना की सूचना पर थाना पल्लवपुरम पुलिस भी मौके पर पहुंची जिसे देखकर आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर...