पीलीभीत, दिसम्बर 14 -- पूरनपुर में रविवार को पल्स पोलियो अभियान के तहत बूथ दिवस पर उच्च प्राथमिक विद्यालय द्वारा जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली शहर के प्रमुख मार्गों से गुजरते हुए लोगों को पल्स पोलियो अभियान के प्रति जागरूक करती हुई पुनः विद्यालय परिसर में आकर समाप्त हुई। शिक्षकों ने बच्चों व अभिभावकों से अपील की कि पल्स पोलियो अभियान में सहभागिता कर बच्चों को पोलियो से सुरक्षित रखें। रैली के समापन के बाद विद्यालय के इंचार्ज अध्यापक द्वारा बच्चों को बिस्किट वितरित किए गए। इस अवसर पर इंचार्ज अध्यापक बृजेश कुमार शुक्ला, सहायक अध्यापक गुरप्रीत कौर, अनुदेशक इंदु गंगवार तथा मोहम्मद आलम सहित अन्य शिक्षक एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...