जहानाबाद, दिसम्बर 3 -- मेहंदीया, निज संवाददाता कलेर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार को आशा कर्मियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न हुआ। इस संबंध में जानकारी देते हुए स्वास्थ्य प्रबंधक अशरफ कमाल ने बताया कि आगामी दिसंबर माह में 14 से 18 तारीख तक पल्स पोलियो का कार्यक्रम है जिसकी सफलता को लेकर आशा कर्मियों का एकदिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। इस अभियान में पल्स पोलियो का दवा से कोई भी वंचित न रहे एवं इसे गम्भीरता पूर्वक सम्पन्न करना है। सभी मानक लोगों को दवा पिलाने का कार्य किया जाए। इन आशा कर्मियों को प्रशिक्षण देने का कार्य स्वास्थ्य पर शिक्षक राजेंद्र कुमार प्रभाकर एवं डव्लू एच ओ के मॉनिटर अरुण कुमार दिनकर ने किया। इस अवसर पर कलेर के सीडीपीओ प्रतिमा कुमारी सहित काफी संख्या में स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...