मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 12 -- मुजफ्फरपुर। जिले में पल्स पोलियो अभियान के लिए 1798 स्वास्थ्य कर्मियों की तैनाती की गई है। इसके अलावा 69 मोबाइल टीम बनाई गई है। पल्स पोलियो अभियान 14 दिसंबर से शुरू होगा। अभियान के तहत पांच लाख बच्चों को पोलियो वैक्सीन देने का लक्ष्य तैयार किया गया है। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. एसके पांडे ने बताया कि पोलियो को जड़ से मिटाने के लिए भारत सरकार ने बच्चों को निःशुल्क दवा पिलाई जा रही है। अभिभावकों की जिम्मेदारी है कि वे अपने 0 से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियो की दो बूंद अवश्य पिलाएं। कहा कि भारत पोलियो-मुक्त है, लेकिन बीमारी दोबारा न लौटे, इसके लिए यह अभियान लगातार चलाया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...