साहिबगंज, अक्टूबर 7 -- साहिबगंज। आगामी 12 अक्टूबर से शुरू होने वाले विशेष पल्स पोलियो अभियान को लेकर मंगलवार को टीकाकर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया। शहरी चिकित्सा पदाधिकारी डा. अमित कुमार व डब्ल्यूएचओ मॉनिटर निमाय के नेतृत्व में प्रशिक्षण आयोजित किया गया। प्रशिक्षण के दौरान पल्स पोलियो कर्मियों को बताया गया की अभियान के दौरान एक भी घर, गली, मुहल्ला और बच्चा ना छूटे इसका खास ध्यान रखना है। फॉल्स पी ना हो इसे लेकर भी हिदायत दी गई। अभियान के दौरान घरों आदि में चिन्ह लगाने का निर्देश भी दिया। मौके पर स्वास्थ कर्मी सुनील कुमार आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...