औरंगाबाद, सितम्बर 25 -- ओबरा प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पल्स-पोलियो अभियान की प्रखंड स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. विक्रम सिंह ने की, जबकि संचालन स्वास्थ्य प्रबंधक विकास शंकर ने किया। बैठक में बताया गया कि 12 अक्टूबर से शुरू होने वाले पल्स पोलियो अभियान में शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों को घर-घर जाकर दवा पिलाई जाएगी। स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के तहत 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक महिलाओं का हिमोग्लोबिन, नेत्र और कैंसर की जांच की जा रही है। वहीं मुख्यमंत्री बालिका कैंसर प्रतिरक्षण योजना के तहत 9 से 14 वर्ष तक की बालिकाओं को एचपीवी वैक्सीन दी जा रही है। पहले चरण में 1100 बालिकाओं का लक्ष्य रखा गया था, जिनमें से अब तक 600 को वैक्सीन दी जा चुकी है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी...