कटिहार, दिसम्बर 17 -- कटिहार, एक संवाददाता जिले में 0 से 5 वर्ष के बच्चों को पोलियो जैसी गंभीर बीमारी से सुरक्षित रखने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार से पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत की गई। यह अभियान 20 दिसंबर तक जिले के सभी प्रखंडों में चलाया जाएगा। अभियान के तहत स्वास्थ्य कर्मी घर-घर जाकर बच्चों को पोलियो की दो बूंद दवा पिला रहे हैं। सीएस ने किया पोलियो अभियान का उद्घाटन पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ सदर अस्पताल कटिहार में किया गया। इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. जितेंद्र नाथ सिंह, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी (डीआईओ) डॉ. एस. सरकार, सदर अस्पताल की उपाधीक्षक डॉ. आशा शरण, डब्ल्यूएचओ समन्वयक डॉ. सुभान अली, यूनिसेफ एसएमसी चंद्र विभा सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी एवं लाभार्थी बच्चे मौजूद थे। 6.46 लाख बच्चों को पिलाई जाएगी पोलिय...