कटिहार, दिसम्बर 3 -- मनसाही, एक संवाददाता सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनसाही में पल्स पोलियो अभियान को लेकर पर्यवेक्षको एवं टीका कर्मी की बैठक आयोजित की गई। मौके पर डबल्यूएचओ मॉनिटर सीमा नाहिद ने बताया कि प्रखंड अंतर्गत सभी पर्यवेक्षक एवं टीकाकर्मी में सेविका, आशा,वालेंटियर को आगामी 14 से 18 दिसंबर के बीच चलने वाले पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें सभी पर्यवेक्षक एवं टीकाकर्मी को डोर टू डोर भ्रमण कर जीरो से पांच वर्ष तक के बच्चे को पल्स पोलियो की दो बूंद दवा पिलाने की बात कही। तथा ट्रांजिट टीम को चौक चौराहों से गुजर रहे जीरो से 5 वर्ष के बच्चों को दवा पिलाने की बात कही। उन्होंने कहा कि भारत पोलियो से मुक्त हो गया हैं लेकिन पड़ोसी राष्ट्र में अभी भी पोलियो के कई केस हैं,इसी को देखते हुए पल्स पोलियो अभियान...