जौनपुर, दिसम्बर 13 -- खेतासराय, हिन्दुस्तान संवाद। पल्स पोलियो अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग की ओर से शनिवार को जन-जागरूकता रैली निकाली गई। रैली को बीडीओ पीयूष त्रिपाठी तथा चिकित्साधिकारी डॉ. मसूद अहमद खान ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली सोंधी ब्लॉक कार्यालय से शुरू होकर नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए पीएचसी सोंधी पर समाप्त हुई। रैली में आशा कार्यकत्रियों के साथ ही स्कूली बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और लोगों को पल्स पोलियो अभियान के प्रति जागरूक किया। प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. सूर्यप्रकाश यादव ने बताया कि पल्स पोलियो अभियान 14 दिसंबर से 22 दिसंबर तक चलाया जाएगा। अभियान के तहत 14 दिसंबर को पोलियो बूथ डे आयोजित किया जाएगा, जिसमें शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी। इस मौके पर सहायक शोध अधिकारी विप्लव या...