हाजीपुर, दिसम्बर 1 -- वैशाली। प्रखंड क्षेत्र स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आगामी 14 दिसंबर 2025 से शुरू होने वाले पल्स पोलियो अभियान के सफल संचालन को लेकर गुरुवार को प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सीमा सरोज ने की। डॉ. सरोज ने बताया कि अभियान को सुचारू रूप से चलाने के लिए 70 टीमों, 8 ट्रांजिट टीमों, 2 मोबाइल टीमों, 1 वन मैन टीम के साथ-साथ 24 सुपरवाइजर नियुक्त किए गए हैं। उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत प्रखंड क्षेत्र में कुल 33,672 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने लोगो से अपील की है कि वे निर्धारित तिथि पर अपने बच्चों को पोलियो की खुराक अवश्य पिलाएं। प्रशिक्षण कार्यक्रम में स्वास्थ्य प्रबंधक महिमा, मनोरंजन कुमार, बिनोद शर्मा, विशुन...