छपरा, दिसम्बर 13 -- दरियापुर, एक संवाददाता। अरविंद नगर उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्र -छात्राओं व शिक्षकों ने पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने के लिए शनिवार को जागरूकता रैली निकाली। यूनिसेफ के नेतृत्व में रैली अरविंद नगर विद्यालय से शुरू हुई। दुर्बेला,लालू टोला,मुशहरी आदि गांवों का भ्रमण करते हुए फिर वापस विद्यालय पहुंची। रैली के दौरान बच्चे हाथ में पल्स पोलियो जागरूकता से संबंधित बैनर भी लिए हुए थे। रैली में शामिल यूनिसेफ के बीएमएस लालाबाबू ने ग्रामीणों को बताया कि 0 से लेकर पांच वर्ष तक के बच्चों को पल्स पोलियो की खुराक अवश्य दिलवानी है। साथ आस पास के अविभावकों को भी इसकी जानकारी देनी है ताकि एक भी बच्चा छूट न पाए।उन्होंने बताया कि जो बच्चा छूट जाएगा वह इस बीमारी से ग्रसित हो सकता है। रैली में विद्यालय के एचएम डॉ सुनील कुमार यादव,आदित्य...