उरई, दिसम्बर 1 -- जालौन। पल्स पोलियो प्रतिरक्षण अभियान की तैयारियों को लेकर एसडीएम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में टीम के साथ बैठक की। बैठक में अभियान को सफल बनाने के लेकर चर्चा की गई। एसडीएम हेमंत पटेल ने 14 दिसंबर रविवार को आयोजित पोलियो प्रतिरक्षण अभियान को लेकर सीएचसी में टीम के साथ बैठक की। बैठक में चिकित्सा अधीक्षक डॉ. केडी गुप्ता ने बताया कि पल्स पोलियो प्रतिरक्षण कार्यक्रम के तहत 14 दिसंबर दिन रविवार को नगर व ग्रामीण के शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी। नगर में दवा पिलाने के लिए 31 बूथ बनाए गए हैं और ग्रामीण क्षेत्र में 88 बूथ बनाए गए हैं। जबकि यात्रा कर रहे बच्चों को दवा पिलाने के लिए चार ट्रांजिट बूथ बनाए गए हैं। इनमें देवनगर चौराहा, पंडित दीनदयाल उपाध्याय चौराह और सहाव मोड़ पर टीम को तैनात किया जाएग...