अररिया, दिसम्बर 15 -- कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि मंगलवार से पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान शुरु हो रही है। इसको लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। पीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ जमील अहमद ने बताया कि 16 से 20 दिसंबर तक पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान शुरु हो रही है। शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक दी जाएगी। प्रखंड के 30 हजार 711 परिवार के 33 हजार 678 बच्चों को पोलियो की खुराक देने का लक्ष्य निर्धारित की गई है। इसके लिए 74 घर घर टीम, 27 सुपर वाइजर, 16 ट्रांजीट प्वाइंट, 2 मोबाइल टीम, 7 सबडीपो व 3 ट्रांजीट पाउंट बनाया गया है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि सभी कर्मियों को निर्देश दिया गया है कि एक भी बच्चा छूटना नहीं चाहिए। उन्होंने लोगों से शून्य से 5 वर्ष तक के अपने सभी बच्चों को पोलियो की दो बूंद जरुर पिलान...