मुंगेर, दिसम्बर 12 -- मुंगेर, निज संवाददाता। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 14 दिसंबर से चलाए जाने वाले पल्स पोलियो अभियान की सफलता को लेकर गुरूवार को प्री-फैब्रिकेटेड अस्पताल से जागरूकता रैली निकाली गयी। जिसे प्रभारी सिविल सर्जन डा.रईस, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा. फैजउद्दीन एवं डीपीएम फैजान आलम अशरफी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जागरूकता रैली में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र की आशा कार्यकर्ता शामिल थी। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी ने बताया कि 14 से 18 दिसम्बर तक चलने वाले पल्स पोलियो अभियान के दौरान 5 वर्ष बच्चों को पोलियो का खुराक पिलायी जायेगी। जिले में 1.80 लाख बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य निर्धारित है। इसके लिए 670 अलग-अलग टीम बनाई गई है। मौके पर डीसीएम निलिख राज, यूनिसेफ के एसएमसी अमित कुमार, यूएनडीपी के सुधाकर कुमार, पीसीआई से म...