भागलपुर, दिसम्बर 13 -- अभियान को जन-जन तक पहुंचाने के लिए सराय से निकली जागरूकता रैली भागलपुर, वरीय संवाददाता बीत रहे साल में पल्स पोलियो उन्मूलन का अभियान आगामी 16 दिसंबर से जिले में शुरू होगा। 16 दिसंबर से 20 दिसंबर तक चलने वाले इस अभियान के दौरान जिले के 6 लाख 65 हजार बच्चों को पल्स पोलियो की खुराक (दो बूंद जिंदगी की) दी जाएगी। इस अभियान को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से गुरुवार को सराय स्थित सफाली युवा क्लब परिसर से जागरूकता रैली निकाली गई। रैली को छपरा विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डॉ. फार्रूक अली, यूनिसेफ के एसएमसी अमित कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली सराय चौक, मंदरोजा चौक, महादेव सिंह कॉलेज, इवनिंग कॉलेज होते हुए सफाली युवा क्लब परिसर में आकर समाप्त हो गई। रैली के दौरान बच्चों ने 'दो बूंद दवा, पोलियो हवा' के नारे लगाया।...