रुद्रपुर, फरवरी 3 -- रुद्रपुर, संवाददाता। जिला अस्पाताल में मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, सीएमओ डॉ. मनोज शर्मा और पीएमएस डॉ. केके अग्रवाल ने संयुक्त रूप से रिबन काटकर पल्स एनीमिया महाअभियान का शुभारंभ किया। इस दौरान सीडीओ ने स्वास्थ कर्मियों को एनीमिया की सही से तरीके से जांच करने के निर्देश दिए। सीडीओ ने बताया कि इस महाअभियान के तहत समस्त आयुष्मान आरोग्य मन्दिरों/उपकेंद्रों में स्वास्थ्य कर्मियों की ओर से गर्भवती महिलाओं की जांच के साथ ही आवश्यक परामर्श दिया जाएगा। इसका मॉप अप राउंड 4 फरवरी से 6 दिवसीय तक किया जाएगा। इसमें छूटी हुई गर्भवती महिलाओं को सुविधाएं दी जांएगी। साथ ही जिन महिलाओं में हीमोग्लोबिन की मात्रा कम या अत्यधिक कम पाए जाने पर उन्हें जनपद के ही चिह्नित सरकारी चिकित्सालयों में रेफर किया जाएगा। सीएमओ डॉ. मनोज शर्मा ने समस...