जौनपुर, जुलाई 5 -- मुंगराबादशाहपुर। हिन्दुस्तान संवाद स्थानीय थाना क्षेत्र के मुंगराबादशाहपुर तरहटी मार्ग पर सुजनी डीह गांव के पास शुक्रवार की शाम बाइक सवार बदमाशों ने एक सराफा व्यवसायी को निशाना बनाते हुए करीब आठ लाख रुपये के जेवरात लूट लिए। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश फरार हो गए। पकड़ी गोदाम न्यू शक्ति रोड निवासी शुभम सोनी की तरहठी के सुभाष नगर में प्रिया ज्वेलर्स नाम से सराफा की दुकान है। रोज की तरह वह शुक्रवार की शाम करीब 6 बजे दुकान बंद कर बाइक से घर लौट रहे थे। जैसे ही वह रामपुर सुजनी डीह गांव के करीब पुलिया के पास पहुंचे थे तभी बाइक सवार दो बदमाशों ने उन्हें ओवरटेक कर रोक लिया। व्यवसायी का आरोप है कि बदमाशों ने पहले उन्हें खेत की ओर धकेल दिया और फिर उनकी बाइक की डिग्गी में रखे करीब 30 ग्राम सोने और 5 किलो चांदी के जेवरात लूट ...