गोरखपुर, अक्टूबर 13 -- चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद चौरीचौरा क्षेत्र के पास सोमवार को तेज रफ्तार पल्सर सवार ने स्कूटी सवार वृद्ध को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में स्कूटी सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। देवरिया जिले के अबूबनगर निवासी उस्मान गनी (65) पुत्र मोहम्मद फारूक किसी कार्य से स्कूटी पर चौरीचौरा आए थे। थाने के पास मुड़ते समय सामने से तेज रफ्तार में आ रहे पल्सर सवार युवक ने उन्हें ठोकर मार दी। ठोकर लगते ही उस्मान गनी सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन्हें तत्काल चौरीचौरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजवाया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...