नई दिल्ली, जून 30 -- भारतीय ग्राहकों के बीच 150 से 200cc सेगमेंट के मोटरसाइकिल की डिमांड हमेशा से रही है। अगर बीते महीने यानी मई, 2025 में हुई इस सेगमेंट के बिक्री की बात करें तो टीवीएस अपाचे (TVS Apache) ने टॉप पोजीशन हासिल कर लिया। टीवीएस अपाचे ने इस दौरान कुल 49,099 यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री की। जबकि दूसरे नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में बजाज पल्सर रही। बजाज पल्सर ने इस दौरान कुल 38,309 यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री की।तीसरे नंबर पर रही होंडा यूनिकॉर्न बिक्री कि लिस्ट में तीसरे नंबर पर होंडा यूनिकॉर्न रही। होंडा यूनिकॉर्न ने इस दौरान कुल 28,616 यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री की। जबकि चौथे नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में यामाहा एफजेड रही। यामाहा एफजेड ने इस दौरान कुल 12,979 यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री की। इसके अलावा, पांचवें नंबर पर बिक्री की इस...