नई दिल्ली, जुलाई 30 -- देश का मोटरसाइकिल सेगमेंट काफी बड़ा है। इसमें अलग-अलग CC के इंजन के हिसाब से कई मॉडल मौजूद हैं। हालांकि, 100 से 125cc के इंजन वाली बाइक की डिमांड ज्यादा रहती है। वहीं, जो ग्राहक माइलेज के साथ पावर को चाहते हैं वो 150cc से 200cc इंजन वाले मॉडल की तरफ जाते हैं। इस सेगमेंट में पिछले महीने यानी जून 2025 में टीवीएस अपाचे का दबदबा देखने को मिलेगा। टॉप-9 में ये अकेली ऐसी मोटरसाइकिल भी रही जिसे दमदार ईयरली ग्रोथ मिली। अपाचे की डिमांड के सामने बजाज की पॉपुलर पल्सर और होंडा यूनिकॉर्न के साथ यामाहा के कई मॉडल भी पीछे छूट गए। चलिए एक बार टॉप-15 मॉडल की सेल्स पर नजर डालते हैं। पिछले महीने 150cc से 200cc मोटरसाइकिल के टॉप-15 मॉडल की बात करें तो टीवीएस अपाचे की जून 2025 में 41,386 यूनिट बिकीं। जबकि जून 2024 में इसकी 37,162 यूनिट ब...