पीलीभीत, दिसम्बर 14 -- पूरनपुर। पल्स पोलियो बूथ दिवस को लेकर शहर में शनिवार को जगरुकता रैली निकाली गई। इस दौरान रैली में लोगों ने बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाए जाने की अपील की। पल्स पोलियो अभियान को लेकर आज बूथ दिवस है। बूथ पर अधिक से अधिक बच्चों को दवा पिलाए जाने को लेकर शनिवार को रैली का आयोजन किया गया। रैली में आशा कार्यकर्ता के अलावा स्कूली बच्चे शामिल रहे। रैली के दौरान सभी लोगों से अधिक से अधिक बच्चों को बूथ पर लाकर दवा पिलाई जाने की अपील की गई। इस दौरान प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ मनीष राज शर्मा, मीनाक्षी दुबे, अजय शुक्ला, विश्व वीर सिंह और स्कूल के प्रधानाचार्य तथा उनका स्टाफ मौजूद रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...