बदायूं, अगस्त 2 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव दिधोनी निवासी 35 वर्षीय पल्लेदार राजन सिंह की गुरुवार देर शाम संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों ने हत्या संदेह जताते हुए गल्ला मंडी समिति के गेट पर शव रखकर प्रदर्शन किया। पुलिस के समझाने के बाद परिजनों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। परिजनों के मुताबिक गुरुवार शाम राजन सिंह को गांव के पास सड़क किनारे अचेत अवस्था में मिला था। राजन को तुरंत बिल्सी सीएचसी ले जाया गया। हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में डाक्टरों ने राजन को मृत घोषित कर दिया। शुक्रवार सुबह परिवार के लोगों ने गल्ला मंडी समिति के गेट पर शव रखकर प्रदर्शन किया। हत्या का संदेह जताते हुए जांच की मांग की। सूचना मिलते ही कोतवाल मनोज कुमार सिंह, सीओ संजीव कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पु...