चंदौली, दिसम्बर 23 -- सैयदराजा, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के मरुई गांव स्थित एफसीआई गोदाम के पास मंगलवार की देर शाम साढ़े सात बजे अज्ञात वाहन की चपेट में आकर 27 वर्षीय सुरेंद्र पल्लेदार की मौत हो गई। इससे नाराज आसपास के ग्रामीणों ने शव रखकर हंगामा करने लगे। वहीं उच्चाधिकारियों को घटना स्थल पर बुलाने पर अड़े रहे। ग्रामीणों के हंगामा के कारण वाहनों की कतार लगी रही। पुलिस आक्रोशित ग्रामीणों को समझा बुझाने में जुटी रही। क्षेत्र के छतेम गांव निवासी सुरेंद्र मरुई स्थित राइस मिल में पल्लेदारी करता था। वह मंगलवार की देर शाम साढ़े सात बजे सैयदराजा बाजार से बाइक से राशन लेकर घर लौट रहा था, लेकिन वह जैसे ही राइस मिल के पास पहुंचा कि किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया। जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आसपास के ग्रामीणों ने शव स...