फरीदाबाद, दिसम्बर 4 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। नगर निगम सदन की बैठक नहीं होने से पल्ला-सेहतपुर स्वास्थ्य केंद्र के भवन का निर्माण केवल फाइलों तक सीमित है। इसके चलते वहां के निवासी बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं से वंचित हैं। बता दें कि निगम सदन की बैठक में एंबुलेंस की आवाजाही के लिए छह मीटर चौड़े रास्ते की मंजूरी दी जानी है। उसके बाद ही निर्माण कार्य शुरू हो पाएगा। बता दें कि वर्ष 2018 में पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पल्ला-सेहतपुर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान 30 बेड का शहरी स्वास्थ्य केंद्र बनाने की घोषणा की थी। इसके बाद से ही योजना सिर्फ फाइलों में चल रही है। इसकी मुख्य वजह नगर निगम सदन की बैठक नहीं होना है। एंबुलेंस की आवाजाही के लिए छह मीटर चौड़े रास्ते की आवश्यकता है और यह क्षेत्र नगर निगम के अधीन आता है। इसकी मंजूरी नगर निगम को देन...