नई दिल्ली, फरवरी 24 -- प्रभात कुमार नई दिल्ली। दिल्ली और हरियाणा की सीमा 'पल्ला में भी यमुना नदी का पानी लोगों के नहाने लायक नहीं है। इसका खुलासा, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) द्वारा नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल में यमुना नदी की पानी की गुणवत्ता को लेकर पेश रिपोर्ट में किया गया है। पल्ला के पास ही, यमुना नदी दिल्ली की सीमा में प्रवेश करती है। एनजीटी प्रमुख जस्टिस प्रकाश श्रीवास्तव की अगुवाई वाली पीठ के समक्ष सीपीसीबी ने 19 फरवरी को यह रिपोर्ट पेश की है। सीपीसीबी ने राजधानी दिल्ली के बुराड़ी इलाके में यमुना नदी के किनारे बड़े पैमाने पर मछली मरने और इसके दुर्गंध से लोगों को रही परेशानी के मामले में एनजीटी द्वारा लिए गए स्वत: संज्ञान के मामले में पेश किया है। एनजीटी में पेश अपनी रिपोर्ट में सीपीसीबी ने कहा कि वह राज्य प्रदूषण नियंत्र...