मेरठ, नवम्बर 29 -- पल्लवपुरम फेज-वन स्थित डबल स्टोरी कॉलोनी में मंगलवार दोपहर एक घर से धुआं और आग की लपटें निकलने लगीं। शॉर्ट सर्किट से लगी आग ने कुछ ही मिनटों में पूरे घर को चपेट में ले लिया। आग इतनी भीषण थी कि फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक सामान, कपड़े, दस्तावेज समेत लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। पल्लवपुरम फेज वन स्थित डबल स्टोरी कॉलोनी में समाचार पत्र विक्रेता पवन जैन परिवार सहित रहते हैं। शुक्रवार सुबह रोजाना की तरह पवन अखबार वितरण के लिए निकल गए थे। उनकी शिक्षिका पत्नी स्कूल में थीं और बच्चे भी स्कूल गए हुए थे। आसपास के लोगों ने उनके घर से धुआं उठता देखा तो हड़कंप मच गया। कॉलोनी के तमाम लोग मौके पर पहुंच गए और दमकल को सूचना दी। आसपास के लोगों ने बाल्टियों से पानी डालकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन आग बढ़ती चली गई। कड़ी मशक्कत के ब...