मेरठ, जुलाई 1 -- थाना पल्लवपुरम क्षेत्र अंतर्गत स्थित नेशनल हाईवे 58 पर एसडीएस ग्लोबल हॉस्पिटल के सामने अचानक ब्रेक लगने के चलते दो वाहन आपस में टकरा गए जिसमें एक युवक घायल हो गया। थाना पल्लवपुरम पुलिस मौके पर पहुंची। दिल्ली निवासी संदीप अपनी कार से सोमवार को देहरादून जा रहे थे। मोदीपुरम स्थित नेशनल हाईवे पर एसडीएस ग्लोबल हॉस्पिटल के सामने पीछे से आ रही हरियाणा नंबर की कार ने उनको जोरदार टक्कर मार दी। इससे कार चला रहे संदीप घायल हो गए। दुर्घटना के चलते आसपास के लोगो ने मौके पर इकट्ठे होकर संदीप को नजदीकी एसडीएस हॉस्पिटल में भर्ती कराया। पुलिस घटना की सूचना पर थाना पल्लवपुरम पुलिस मौके पर पहुंची। देर रात तक दोनों पक्षों में समझौते का प्रयास चल रहा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...