मेरठ, अक्टूबर 7 -- पल्लवपुरम पुलिस ने सोमवार को रुड़की रोड स्थित दुकान पर छापा मारकर करीब पांच लाख रुपये कीमत के पटाखे जब्त किए हैं। मौका पाकर दुकानदार भाग निकला। पुलिस सभी पटाखों को भरकर थाने ले गई और सील कर दिया। पुलिस आरोपी दुकानदार की तलाश में जुटी है। पल्लवपुरम इंस्पेक्टर रमेश चंद्र शर्मा ने बताया कि दिल्ली-एनसीआर के शहरों में पटाखें बनाने और बिक्री पर पूरी तरह से प्रतिबंध है। कई दिनों से सूचना मिल रही थी कि रुड़की रोड पर वैष्णवी पूजा घर की दुकान से पटाखें बेचे जा रहे हैं। भारी संख्या में पटाखों का जखीरा दुकान में है। सोमवार को पुलिस टीम ने दुकान पर छापा मार दिया। दबिश देने से पहले ही दुकानदार सुमित कंसल निवासी पुष्प विहार कालोनी मोदीपुरम वहां से भाग निकला। पुलिस ने दुकान की तलाशी ली तो पेटी और बोरों में भारी संख्या में पटाखें बरामद ...