दिल्ली, मई 8 -- दिल्ली सरकार ने वायु प्रदूषण से निपटने के लिए कृत्रिम बारिश (क्लाउड-सीडिंग) तकनीक का सहारा लेने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की अध्यक्षता में बुधवार को हुई कैबिनेट में बैठक में दिल्ली-एनसीआर में कृत्रिम बारिश को विकल्प के रूप में प्रयोग करने को लेकर ट्रायल की मंजूरी दे दी गई है। इस परियोजना के तहत कुल पांच परीक्षण किए जाएंगे,जिसके लिए सरकार ने 3.21 करोड़ रुपये के बजट को मंजूरी दी है। मई-जून में पहला ट्रायल करने की तैयारी है। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने बताया कि बताया कि प्रत्येक कृत्रिम बारिश ट्रायल पर 55 लाख रुपये खर्च होंगे, जबकि 66 लाख की एकमुश्त राशि उपकरणों की स्थापना,विमान की कैलिब्रेशन,रसायन भंडारण और लॉजिस्टिक जैसे कार्यों पर खर्च की जाएगी। मंत्री ने बताया कि परियोजना के क्रियान्वयन...