हल्द्वानी, अगस्त 24 -- हल्द्वानी। राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी के टीबी एवं श्वास रोग विभाग ने पल्मोनरी फंक्शन टेस्ट पर एक कार्यशाला आयोजित की। प्राचार्य डॉ. अरुण जोशी, विभागाध्यक्ष डॉ. आरजी नौटियाल ने कार्यशाला का शुभारंभ किया। विशेषज्ञ डॉ. नौटियाल ने बताया कि स्पाइरोमेट्री फेफड़ों की कार्यक्षमता को मापने के लिए किया जाने वाला एक परीक्षण है। यह अस्थमा और सीओपीडी जैसी फेफड़ों की समस्याओं का पता लगाने और उपचार की प्रभावशीलता की निगरानी करने में मदद करता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...