कानपुर, अक्टूबर 23 -- सिकंदरा, संवाददाता। पलेवा करने के लिए किसान तैयार बैठे हैं लेकिन अमराहट कैनाल द्वितीय में पानी नहीं छोड़ा गया है। किसानों में अधिकारियों के प्रति आक्रोश व्याप्त है । अमराहट कैनाल द्वितीय का क्षेत्र असिंचित क्षेत्र है जहां किसानो के पास खेती करने के लिए उस क्षेत्र में न तो नलकूप हैं न ही अन्य कोई विकल्प है ।अमराहट कैनाल द्वितीय का निर्माण होने के पहले सिचाई के साधन के अभाव में कई हजार बीघे जमीन परती पड़ी थी। अमराहट कैनाल द्वितीय के निर्माणाधीन होने से किसानों को आशा जगी थी कि कृषि कार्य कर अन्न उपजाकर संपन्न हो सकेंगे । किसान मो. सुलेमान ,प्रदीप कुमार ,अखिल तिवारी ,शैलेन्द्र कुमार ,नरेंद्र सिंह ,मुलायम सिंह ,सत्यम सिंह ने बताया कि पता चला है कि इटावा भोगनीपुर प्रखण्ड रजबहे की सिल्ट सफाई हो रही है। इसलिए अमराहट कैनाल द्व...