उत्तरकाशी, सितम्बर 14 -- प्रखंड का पलेठा गांव भू धंसाव की चपेट में है और ग्रामीण खतरे को देखते हुये गांव के विस्तापन की मांग उठा रहे हैं। बता दें की पलेठा गांव जाबला खड्ड औथ चुलाणा खड से गांव के अस्तित्व को खतरा जिसको रोकने के लिये सुरक्षात्मक कार्य की मांग भी ग्रामीणों के द्वारा उठाई जा रही है,इसके अलावा ग्रामीणों के खेतों के लिये बनी सिंचाई विभाग और लघु सिंचाई की नहरे भी क्षतिग्रस्त हो चुकी है,और लोक निर्माण विभाग की सड़क की स्थिति भी खराब है जिसको लेकर ग्रामीणों को गांव के अस्तित्व का खतरा पैदा हो गया है। ग्राम पंचायत प्रधान रोहित ने बताया कि अधिक बारिश होने पलेठा गांव में भू धंसाव की स्थिति पैदा हो गई जिसको लेकर उप जिलाधिकारी बड़कोट को इसकी जानकारी दी और स्थलिय निरिक्षण करने की मांग उठाई थी। शुक्रवार को मौके पर पंहुचे बड़कोट उप जिलाधि...