अभिनव उपाध्याय, दिसम्बर 20 -- पलूशन से दिल्ली की हालत फिर खराब हो गई है। दिल्ली में शनिवार शाम को औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक गंभीर श्रेणी यानी 400 के करीब दर्ज किया गया। सीपीसीबी के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में 22 जगहों पर एक्यूआई 400 अंक से अधिक दर्ज किया गया। यही नहीं दिल्ली में 4 जगहों पर एक्यूआई 450 से अधिक दर्ज किया गया। दिल्ली में शनिवार को सुबह घने कोहरे से दृश्यता काफी कम रही और एक्यूआई 384 दर्ज की गई। यह भी गंभीर श्रेणी के करीब रही। दिल्ली के लिए वायु गुणवत्ता प्रारंभिक चेतावनी प्रणाली (एक्यूईडब्ल्यूएस) का अनुमान है कि अगले दो दिनों के दौरान मौसमी स्थितियों के प्रतिकूल होने के कारण प्रदूषण का स्तर और बिगड़ सकता है। दिल्ली में रविवार एवं सोमवार को एक्यूआई गंभीर श्रेणी में पहुंच सकता है। मौसम विभाग से भी संकेत बेहतरी के नजर नहीं आ ...