नई दिल्ली, मार्च 1 -- दिल्ली सरकार ने पलूशन की रोकथाम के लिए कई बड़े फैसले लिए हैं। इन फैसलों के मुताबिक, दिल्ली में अब 15 साल पुराने वाहनों को अप्रैल से पेट्रोल और डीजल नहीं मिलेगा। इसके लिए पेट्रोल पंपों पर ऐसे उपकरण लगाए जा रहे हैं जो 15 साल पुराने वाहनों की पहचान कर लेंगे। अब तक 80 फीसदी पेट्रोल पंपों पर ऐसे उपकरण लगाए भी जा चुके हैं। 31 मार्च तक सभी पंपों पर ऐसे उपकरण लगा लिए जाएंगे। दिल्ली सरकार के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने प्रदूषण से निपटने को लेकर हुई बैठक में अधिकारियों को यह आदेश लागू करने का निर्देश दिया है।पुराने वाहनों को नहीं मिलेगा ईंधन 1- दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिन्द्र सिंह सिरसा ने कहा कि दिल्ली में सभी पेट्रोल पंपों पर 15 साल पुराने वाहनों को 31 मार्च के बाद ईंधन भरवाने पर रोक रहेगी। प्रतिबंधित 10 साल पु...