नोएडा, नवम्बर 30 -- दिल्ली-एनसीआर का पलूशन किस हद तक लोगों की सांसों के साथ खेल रहा है, इसकी बानगी नोएडा में देखने को मिली। यहां जहरीली हवा ने एक पांस साल के बच्चे को टॉन्सिल का जख्म दे दिया। हालत यह हुई कि बच्चे को टॉन्सिल और एडेनोइड्स को हटाने के लिए सर्जरी के लिए अस्पताल ले जाया गया। बच्चे को पुरानी सूजन और सांस लेने की समस्या थी, जिसके बारे में उसकी मां का मानना है कि यह दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में बिगड़ते वायु प्रदूषण के कारण शुरू हुई थी। यह परिवार दो साल पहले नोएडा आया था और उनका कहना है कि इसके बाद से ही बच्चे को लगातार खांसी, बार-बार जुकाम और नाक में गंभीर जमाव (कंजेशन) की समस्या होने लगी थी। होम्योपैथी और एलोपैथी सहित कई तरह के उपचार आजमाने के बावजूद उसकी हालत बिगड़ती ही गई। उनका इलाज कर रहे डॉक्टरों ने बताया कि लंबे समय तक प्रदूषि...