नई दिल्ली, दिसम्बर 18 -- दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को कम करने के लिए ज रेखा गुप्ता सरकार ने 100 नई इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाई। इसके साथ दिल्ली इंटरस्टेट बस सेवा की भी शुरूआतहो गई। सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि आज हम दिल्ली अंतर्राज्यीय (Interstate) बस सेवा शुरू कर रहे हैं, जो दिल्ली से धारूहेड़ा के बीच चलेगी। अंतर्राज्यीय कनेक्टिविटी की दिशा में यह अपने आप में एक बहुत ही महत्वपूर्ण कदम है। इसके साथ ही, आज से सड़कों पर 100 नई इलेक्ट्रिक बसें (EV buses) भी उतरेंगी। रेखा गुप्ता ने कहा कि प्रदूषण को पूरी तरह खत्म करने का सबसे कारगर तरीका यह है कि सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था को इतना बेहतर बनाया जाए कि ज्यादा से ज्यादा लोग अपने निजी वाहनों को छोड़कर हमारे पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम का इस्तेमाल करें। बता दें कि अभी दिल्ली में 3,400 इलेक्ट्रिक बस...